लॉक डाउन को नजरअंदाज करना पड़ा महंगा,'मैं समाज दुश्मन हूं' की तख्ती पकड़ाकर दी नसीहत

Edited By meena, Updated: 24 Mar, 2020 06:24 PM

lock down was costly ignored i am a society enemy

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की एंट्री से हड़कंप मचा हुआ है। राज्य में अबतक 7 मामले सामने आ चुके हैं। जिसे देखते हुए तीन जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और कई जिलों में लॉक डाउन किया गया। वैसे तो कोरोना वायरस को ख़त्म करने की मुहीम में संपूर्ण...

विदिशा/नरसिंहपुर(अभिनव चतुर्वेदी/रोहित अरोड़ा): मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की एंट्री से हड़कंप मचा हुआ है। राज्य में अबतक 7 मामले सामने आ चुके हैं। जिसे देखते हुए तीन जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और कई जिलों में लॉक डाउन किया गया। वैसे तो कोरोना वायरस को ख़त्म करने की मुहीम में संपूर्ण राज्य की जनता जुटी हुई है लेकिन हमारे बीच में भी कुछ लोग ऐसे है जो अपनी नासमझी के कारण कोरोना वायरस के खिलाफ  प्रशासन द्वारा चल रही मुहीम का मज़ाक बनाये बैठे है। उन्ही में से कुछ लोगो की तस्वीर मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से आई है। वहीं दूसरी तस्वीर लटेरी से सामने आई यहां लॉक डाउन के दौरान भी लोग बेवजह घरों से बाहर घूमते पाए गए पुलिस के बार बार समझाने पर भी नहीं माने तब जाकर आनन्दपुर पुलिस को दूसरा रास्ता अपनाना पड़ा। सड़कों पर बेवजह झुंड में घूमते लोगों को अपने घर भेजने के लिए हम समाज के दुश्मन नाम के पोस्टर हाथ मे पकडबाने के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल कर दीं गई।

PunjabKesari

लटेरी अनुविभाग के थाना आनन्दपुर में बे बजह सड़को पर घूम रहे कुछ लोगों पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उक्त युवकों के हाथों में में समाज का दुश्मन हूं, में बिना काम के बाहर घूमूंगा। वहीं दूसरी तख़्ती पर में समाज का दुश्मन हूं में मुंह पर मास्क नही लगाऊंगा के पोस्टर पकड़ाकर फोटो वायरल किये जा रहे हैं। नरसिंहपुर जिला कलेक्टर द्वारा जिले में 14 दिनों का लॉक डाउन किया गया है बावजूद इसके ये लोग जिला प्रशासन द्वारा जन कल्याण की नीतियों की धज्जिया उड़ा रहे है l

PunjabKesari

क्षेत्रीय SDM संघमित्रा बौद्ध एवं क्षेत्रीय थाना प्रभारी अनिल सिंघई द्वारा इन घुमक्क्ड़ो पर अस्थाई जेल भेजने की कार्रवाई की गई। दो दिन में करेली क्षेत्र में लगभग 50 घुमक्कडों को पकड़ा गया है उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 144 का उल्लंघन के तहत कार्रवाई कर सोमवार बाजार में स्थित सामुदायिक भवन में बनाये गए अस्थायी जेल में भेजा जाएगा। वही SDM संघमित्रा बौद्ध द्वारा सभी घुमक्कडों को A4 पेपर दिए गए जिनमे लिखा हुआ था- 'मुझे अपने माता-पिता और बच्चों के जीवन की कोई चिंता नहीं है, इसलिए मैं खुले में घूमूँगा' l

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!