जनता को नोट बांटते दिखे मंत्री बिसाहूलाल! पूर्व मंत्री बोले- चुनाव आयोग गहरी नींद में सो रहा है?

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 05 Oct, 2020 01:21 PM

minister bisahulal was seen distributing notes to the public

प्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्री बिसाहूलाल का पैसे बांटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंत्री बिसाहूलाल अपनी विधानसभा अनूपपुर में लोगों को नोट बांटते दिखाई दे रहे हैं। वहीं ...

भोपाल (इजहार हसन खान): प्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्री बिसाहूलाल का पैसे बांटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंत्री बिसाहूलाल अपनी विधानसभा अनूपपुर में लोगों को नोट बांटते दिखाई दे रहे हैं। वहीं नोट बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकार ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि चुनाव आयोग को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं पूर्व खेल मंत्री जीतू पटवारी ने भी ट्वीट करते हुए शिवराज सरकार पर तंज कसा है, उन्होंने लिखा है कि जागो जनता जनार्दन जागो, नोट लिए हैं, नोट बाटेंग़े, बीजेपी का असली चेहरा। 
 

पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘आदर्श आचार संहिता में इस प्रकार रूपये बांटना कानूनन अपराध है। जिस पर मैं चुनाव आयोग से का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। इस वायरल फोटो की जांच कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जावे’।। ओमकार मरकाम ने आगे लिखा है कि ‘चूंकि बिसाहू लाल सिंह जी का पैसे बांटते अब वीडियो भी सबके सामने आ गया है और भाजपा जिंदाबाद के नारे भी लग रहें हैं, लेकिन बार बार चुनाव आयोग को जानकारी देने के बावजूद भी निर्वाचन आयोग चिर निंद्रा में लीन है। यह रिश्ता क्या कहलाता है’??

 


बता दें कि बिसाहूलाल उन नेताओं में शामिल हैं जिनके कारण कमलनाथ की सरकार गिरी थी, और इसी वजह से बिसाहूलाल की विधायकी भी चली गई। जिसके चलते अब अनूपपुर सहित सभी खाली हुई सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं। लेकिन उससे पहले ही मंत्री बिसाहूलाल का ये वीडियो भाजपा के लिए मुसीबतें खड़ी कर सकता है। हालांकि पंजाब केसरी इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!