मंत्री लखन लाल देवांगन बोले- कांग्रेस ने महापुरुषों को अनदेखा कर केवल एक परिवार के नाम पर संस्थानों-योजनाओं का किया नामकरण

Edited By meena, Updated: 07 Jan, 2026 09:02 PM

minister lakhan lal dewangan s visit to khairagarh

छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री तथा खैरागढ़ जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर खैरागढ़ पहुंचे। अपने दौरे के दौरान उन्होंने प्रशासनिक कार्यों की गहन...

खैरागढ़ (हेमंत पाल) : छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री तथा खैरागढ़ जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर खैरागढ़ पहुंचे। अपने दौरे के दौरान उन्होंने प्रशासनिक कार्यों की गहन समीक्षा कर विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। साथ ही राजनीतिक मुद्दों पर कांग्रेस पर तीखा हमला भी बोला।

प्रभारी मंत्री ने जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने कलेक्टोरेट में विभागवार समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को जनहितकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने पीएम जनमन योजना के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे दूरस्थ और आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी।

PunjabKesari

इस दौरान मंत्री देवांगन ने विकसित भारत के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए रोजगार आधारित योजनाओं को नए स्वरूप में लागू किया जा रहा है।

मंत्री ने कहा कि पहले ग्रामीण क्षेत्रों में 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है। इससे गांवों में आजीविका के अवसर बढ़ेंगे और पलायन पर रोक लगेगी। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष तथ्यों को तोड़ मरोड़कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी देश के लिए पूज्य हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी उन्हें पूर्ण सम्मान देती है।

PunjabKesari

कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए मंत्री देवांगन ने कहा कि अपने लंबे शासनकाल में कांग्रेस ने महात्मा गांधी के नाम पर कितने बड़े रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या राष्ट्रीय महत्व की संरचनाओं का नामकरण किया, यह जनता को बताना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश के महापुरुषों की विरासत को भुलाकर केवल एक परिवार विशेष के नाम पर संस्थानों और योजनाओं का नामकरण किया। महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ भीमराव अंबेडकर जैसे राष्ट्रनिर्माताओं को कांग्रेस ने लगातार उपेक्षित किया, जबकि भाजपा सरकार उनके विचारों और योगदान को सम्मान और पहचान देने का काम कर रही है।

मंत्री देवांगन ने कहा कि वर्तमान सरकार राष्ट्रनिर्माताओं के आदर्शों को आत्मसात कर शासन और विकास की नई दिशा तय कर रही है, जिससे हर वर्ग को समान अवसर मिल सके। इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव कोमल जंघेल, जिला भाजपा अध्यक्ष बिसेसर साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री के दौरे को लेकर जिले में दिनभर राजनीतिक और प्रशासनिक गतिविधियां चर्चा का विषय बनी रहीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!