छिंदवाड़ा में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Edited By Jagdev Singh, Updated: 02 Feb, 2020 12:52 PM

minor gang rape murder chhindwara family serious allegations police

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग का अपहरण करने के बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया फिर उसकी हत्या कर दी गई। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना...

छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग का अपहरण करने के बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया फिर उसकी हत्या कर दी गई। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना को निर्भयाकांड से ज्यादा बड़ी घटना बताया है। वहीं पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

वहीं इस घटना में पुलिस ने वर्दी को दागदार करते हुए सारी मानवता की हदें पार कर दी। पोस्टमाॅर्टम के लिए शव को पांढुर्ना अस्पताल लेकर जाने के लिए पुलिस ने परिजनों से तीन हजार रुपए मांगे। मृतक की मां ने बताया कि उनसे गांव के एक व्यक्ति से एक हजार रुपये उधार लेकर थाने में दिए और दो हजार रुपए बाद में देने की बात कही। उसके बाद पुलिस शव को लेकर पोस्टमाॅर्टम करवाने पहुंची। मृतिका की मां ने आरोप लगाया कि शव ले जाने के लिए पुलिस ने एक निजी वाहन किया जिसका किराया परिजनों से वसूला।

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि नरपिशाचों के हौसले इतने बुलंद हैं कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के क्षेत्र पांढुर्णा के पाटई गांव से 17 साल की बेटी को उठा ले गए। बलात्कार के बाद नृशंस हत्याकर जंगल में फेंक दिया। बेटी की आत्मा को तब तक शांति नहीं मिलेगी, जब तक अपराधियों को फांसी के फंदे पर नहीं लटका दिया जाता है। पांढुर्णा के पाटई गांव की बेटी की आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन पीड़ा सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। बेटी के सम्मान और जीवन से खेलने वाले नराधामों को उनके किये की सज़ा दिलाये बिना चैन से नहीं बैठूंगा। यह निर्भयाकांड से ज़्यादा बड़ी घटना है। यह निकृष्टता की पराकाष्ठा है, क्रूरता की परिसीमा है। अभी भोपाल के मनुआभान टेकरी की दिवंगत पीड़िता को न्याय नहीं मिला, एक के बाद एक प्रदेश में ऐसी घटनाएँ हो रही हैं और सरकार चैन की नींद सो रही है। सरकार कब तक अपनी अकर्मण्यता का परिचय देगी?

पांढुर्णा के पाटई गांव से 17 साल की बेटी का 18 जनवरी को अपहरण कर लिया गया। उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया। 26 जनवरी को जंगल में लड़की का शव मिला। इस मामले में पुलिस ने रेप की घटना से इंकार किया है। इसके साथ ही पोस्टमाॅर्टम की रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह का खुलासा नहीं किया गया है। पोस्टमार्ट रिपोर्ट में ये नहीं लिखा है कि मौत किस कारण से हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!