Edited By meena, Updated: 15 Nov, 2024 05:00 PM
ग्वालियर में मोमोस का ठेला लगाने वाले युवक पर फेवीक्विक अटैक हुआ है...
ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर में मोमोस का ठेला लगाने वाले युवक पर फेवीक्विक अटैक हुआ है। बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने फेवीक्विक से भरी बोतल उसके चेहरे पर फेंका है। जिस वजह से युवक की आंखें और मुंह फेवीक्विक चिपकने से झुलस गई। घायल युवक को इलाज के लिए बर्न वार्ड में भर्ती कराया है। फिलहाल वारदात की वजह सामने नहीं आई है। वहीं पुलिस ने अज्ञात दोनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, गोहद का रहने वाला 21 साल का युवक सोहेल शाह एक माह पहले ही ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र मोतीझील पर परिवार सहित रहने आया है और बाहर मोतीझील चौराहे पर अपनी पत्नी शबनम के साथ मिलकर मोमोस का ठेला लगाता है। कल शाम जब वहां अपनी पत्नी के साथ मोमोस का ठेला लगाकर मोमोस बेच रहा था तभी मुंह पर पीली सफी बांधकर बाइक सवार दो बदमाश युवक उसके ठेले के पास आए और उन बदमाशों ने हाथ में ली कोई फेवीक्विक से भरी बोतल उसके चेहरे पर फेंक दी और फरार हो गए।
युवक के चेहरे पर फेवीक्विक लगने से उसकी आंखें और मुंह चिपक गया और उसका चेहरा झुलस गया। अचानक हुई इस घटना को देख उसकी पत्नी जोर-शोर से चिल्लाने लगी तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद युवक को जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देख तत्काल बर्न वार्ड में भर्ती कराया है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को लेकर उसकी पत्नी से पूछताछ की लेकिन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया इस बात की वजह अभी तक सामने नही आई है। वहीं पुलिस ने घायल युवक की पत्नी की शिकायत के आधार पर अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।