Edited By Himansh sharma, Updated: 15 Jan, 2026 03:31 PM

मध्य प्रदेश में बिजली का बिल अब महंगा होने वाला है।
भोपाल: मध्य प्रदेश में बिजली का बिल अब महंगा होने वाला है। मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी ने 29 दिसंबर को आदेश जारी किया है कि प्रदेश की तीनों बिजली वितरण कंपनियां 1.05% फ्यूल सरचार्ज उपभोक्ताओं से वसूलें। यह वसूली 24 जनवरी तक की जाएगी।
पहले क्या था:
नवंबर में फ्यूल सरचार्ज माइनस 2.23% था। अब इसमें 3% की बढ़ोतरी हुई है, जिससे हर उपभोक्ता से औसतन 30 रुपए ज्यादा वसूले जाएंगे।
पावर परचेज कीमतें बढ़ीं
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 सितंबर से कोयले का कम्पेनसेशन 400 रुपए प्रति टन घटाया गया था, यानी उत्पादन सस्ता होना चाहिए था। लेकिन पावर मैनेजमेंट कंपनी के आदेश के बाद पावर परचेज महंगा हो गया। अक्टूबर में कीमत 3.53 रुपए/यूनिट थी, जो बढ़कर 3.73 रुपए/यूनिट हो गई।
बिजली की मांग में रिकॉर्ड
नए साल में मध्य प्रदेश में बिजली की मांग ने नया कीर्तिमान छू लिया। 14 जनवरी को सुबह 10:36 बजे मांग 19,895 मेगावॉट तक पहुंच गई।
पूर्व क्षेत्र (जबलपुर, सागर, रीवा) – 5380 मेगावॉट
मध्य क्षेत्र (भोपाल, ग्वालियर) – 6392 मेगावॉट
पश्चिम क्षेत्र (इंदौर, उज्जैन) – 7780 मेगावॉट
एसईजेड/रेलवे – 353 मेगावॉट
बिजली आपूर्ति
ताप विद्युत – 3369 मेगावॉट
जल विद्युत – 1450 मेगावॉट
नवकरणीय ऊर्जा – 1466 मेगावॉट
एनटीपीसी, बैंकिंग एवं अन्य – 13,610 मेगावॉट
उपभोक्ताओं के लिए चेतावनी
जन संगठनों ने पहले ही बढ़ते बिलों के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।
टेकअवे:
अगर आप मध्य प्रदेश में बिजली उपभोक्ता हैं, तो जनवरी के बिल में औसतन 30 रुपए का बढ़ा हुआ सरचार्ज देखने को मिलेगा।