Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Oct, 2024 10:24 AM
छिंदवाड़ा जिले में देहात थाना क्षेत्र में नीम के पेड़ पर चढ़कर पत्ती तोड़ते समय एक युवक कुएं में गिर गया
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में देहात थाना क्षेत्र में नीम के पेड़ पर चढ़कर पत्ती तोड़ते समय एक युवक कुएं में गिर गया, कुएं में गिरने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई है घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पतिराम देहात थाना क्षेत्र में आने वाले जामुनझिरी में रहता था बुधवार को युवक गाय लेकर खेत के लिए निकला था।
इस दौरान रास्ते में नीम की पत्ती तोड़ने लगा तभी पैर फिसल गया और कुएं में गिर गया। पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जब युवक काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश कर रहे थे बाद में रास्ते के कुएं में देखा तो उसका शव दिख गया।