Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Oct, 2024 11:42 AM
टेकरी पर माता के दर्शन कर लौट रहे इंदौर के एक युवक को शिप्रा ब्रिज पर तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी
देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में टेकरी पर माता के दर्शन कर लौट रहे इंदौर के एक युवक को शिप्रा ब्रिज पर तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी, आपको बता दें की इस हादसे के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। तत्काल उसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया युवक इंदौर के बड़ी ग्वाल टोली का रहने वाला है। युवक का नाम सूरज था और सूरज अपने मामा के लड़के मुकुल और अन्य कुछ साथियों के साथ बुधवार की रात को देवास स्थित माता रानी के दर्शन करने आया था।
सभी अलग-अलग वाहनों से आए थे। जब सूरज दर्शन कर इंदौर वापस लौट रहा था तभी उसकी बाइक को कंटेनर ने टक्कर मार दी। बाइक पर सूरज और मुकुल दोनों सवार थे मुकुल को मामूली चोट आई है सूरज इंदौर में मंडी में ठेला लगाता था हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और कंटेनर को जब्त कर लिया है।