Edited By meena, Updated: 25 May, 2023 01:46 PM

चिलचिलाती धूप तापमान 45 डिग्री जहां एक ओर आम इंसान इस भीषण गर्मी में कूलर और AC का सहारा ले रहा है
सीहोर (धर्मेंद्र राय): चिलचिलाती धूप तापमान 45 डिग्री जहां एक ओर आम इंसान इस भीषण गर्मी में कूलर और AC का सहारा ले रहा है। वही दूसरी ओर सीहोर से 11 किलोमीटर दूर ग्राम टिटौरा में पागल बाबा के नाम से मशहूर हठ योगी इस भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे रेत के ढेर पर नंगे बदन बैठकर सूर्य साधना कर रहे हैं। पागल बाबा पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन इसी प्रकार सुबह 9 बजे से 5 बजे तक सूर्य साधना कर रहे हैं।

पूछने पर बाबा कहते हैं हम कोई योग नहीं जानते हम तो पागल बाबा है। प्रतिवर्ष पागल बाबा मई माह की भीषण गर्मी में इस तरह से सूर्य साधना करते हैं। बाबा का कहना है हम हनुमान जी के भक्त हैं। उन्ही की कृपा से करते हैं। हमारे कर्म है। इंसान को हमेशा कर्मशील रहना चाहिए। हालांकि बाबा इस कठिन साधना को कोई नाम नहीं देना चाहते हैं।