MP News : शादी पर लिए थे 15 हजार उधार, चुका नहीं पाया तो लेनदारों ने ली 22 दिन की बच्ची के पिता की जान

Edited By meena, Updated: 04 Sep, 2024 02:16 PM

panna  murder for not being able to pay a loan of 15 thousand

पन्ना जिले के गुनौर क्षेत्र में उधार ना चुका पाने के कारण दो व्यक्तियों ने निर्दोष की जान ले ली...

पन्ना : पन्ना जिले के गुनौर क्षेत्र में उधार ना चुका पाने के कारण दो व्यक्तियों ने निर्दोष की जान ले ली। मृतक ने महज 15 हज़ार रुपए अपनी शादी के लिए उधार में लिए थे। बच्ची हो जाने के कारण से जिसे वह चुकाने में असमर्थ था और समय की मोहलत चाहता था परंतु लेनदारों ने ज़हर खिला कर जान ले ली। मृतक जितेंद्र कुमार वर्मन की पत्नी वंदना वर्मन ने बताया कि दिनांक 18 जुलाई 2023 को वो और उसके पति उनकी 22 दिन की बच्ची को लेकर गुनौर गए थे। वहीं लेनदार आशुतोष त्रिफला और हर्ष वर्मन आ पहुंचे और धमकी देकर मार पीट करने लगे और कहा या तो आज पैसे दोगे या फिर जान दोगे और जितेंद्र को वहां से ले गए। दोनों लेनदार जसो जिला सतना के निवासी ही थे।

PunjabKesari

जितेंद्र ने अपनी शादी के वक्त इनसे 15 हज़ार रुपए 5% से अधिक ब्याज पर लिए थे जोकि वह अभी चुका पाने में असमर्थ था इस बात से ग़ुस्साए आशुतोष और हर्ष ने जितेंद्र को ज़हर देकर मार डाला। इस विषय में जब लंबे समय तक कोई कार्रवाई नहीं की गई तो फ़रियादी ने 181 में शिकायत दर्ज कराई तो कुछ पुलिस कर्मी उनके घर जसो पहुंचे और 181 में शिकायत कटवाने का दवाब डालते हुए धमकी दे गए। जिससे त्रस्त होकर फरियादी और परिजन पन्ना SP ऑफिस में देंव पहुंचे और इंसाफ़ की मांग की है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!