Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Dec, 2025 06:49 PM

रील बनाने के जुनून में एक नाबालिग की जान खतरे में पड़ गई। मध्य प्रदेश के खंडवा में एक 16 वर्षीय किशोर मालगाड़ी पर चढ़ गया
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): रील बनाने के जुनून में एक नाबालिग की जान खतरे में पड़ गई। मध्य प्रदेश के खंडवा में एक 16 वर्षीय किशोर मालगाड़ी पर चढ़ गया, जहां ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया है।
घटना खंडवा रेलवे स्टेशन के मालगोदाम क्षेत्र की है। घायल नाबालिग की पहचान 16 वर्षीय रेहान, निवासी खरगोन के रूप में हुई है। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज के सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल के अनुसार, रेहान को शरीर के अंदरूनी हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई हैं। अस्पताल में सर्जिकल आईसीयू की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण उसे इंदौर रेफर किया गया है।
एमआईएम नेता बिलाल पेंटर ने बताया कि घायल किशोर खरगोन से एक शादी समारोह में बाराती बनकर खंडवा आया था। शादी समारोह घासपुरा क्षेत्र के बांग्लादेश मोहल्ले में आयोजित था। खाना खाने के बाद रेहान अपने दोस्तों के साथ पास स्थित मालगोदाम की ओर चला गया, जहां मालगाड़ी खड़ी थी।
दोस्तों ने बताया कि रेहान को रील बनाने का शौक था। खरगोन में रेल सुविधा नहीं होने के कारण उसे रेलवे से जुड़ी सुरक्षा जानकारी नहीं थी। मालगाड़ी को खड़ा देखकर वह उस पर चढ़ गया और रील बनाने के लिए सेल्फी लेने लगा। इसी दौरान उसने ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को छू लिया।
करंट लगते ही रेहान बुरी तरह झुलस गया और तड़पते हुए मालगाड़ी से नीचे गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे निजी वाहन से जिला अस्पताल लेकर गए।
मामले में आरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन इसकी जांच सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा की जाएगी।