PM मोदी ने की सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग, CM शिवराज हुए शामिल

Edited By meena, Updated: 11 May, 2020 05:26 PM

pm modi joins video conferencing with all chief ministers cm shivraj joins

कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई। इसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। मोदी ने लॉकडाउन को लेकर सभी मुख्यमंत्रियों की राय जानी। सीएम शिवराज सिंह ने पीएम मोदी को मध्य...

भोपाल(इजहार हसन खान): कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई। इसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। मोदी ने लॉकडाउन को लेकर सभी मुख्यमंत्रियों की राय जानी। सीएम शिवराज सिंह ने पीएम मोदी को मध्य प्रदेश में कोरोना के कहर के बारे में जानकारी दी। प्रदेश में इंदौर, भोपाल, उज्जैैन में बढ़ते कोरोना के संक्रमण से कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन जिलों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है।

PunjabKesari

इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस समय सबसे बड़ी चुनौती वैश्विक महामारी कोरोना को गांवों तक पहुंचने से रोकना होगा। आप जो भी दिशा-निर्देश देंगे उसके आधार पर आगे की रणनीति बनाई जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब पहले से ज्यादा फोकस और सक्रियता बढ़ानी होंगी। बैठक में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने एवं Covid-19 के और अधिक ‘रेड जोन’ को ‘ऑरेंज जोन’ या ‘ग्रीन जोन’ में लाने की सभी कोशिशें बढ़ाने पर जोर दिए जाने की उम्मीद है।

PunjabKesari

बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे। बैठक में केंद्र ने चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने के लिए पाबंदियों में और छूट देने के नफा-नुकसान पर विचार हुआ। उल्लेखनीय है कि देश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन की दो बार बढ़ाई गई अवधि 17 मई को खत्म होगी, जो इसका 54वां दिन होगा। देश में कोरोना संकट के दौरान पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों से यह पांचवी बैठक है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!