Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Oct, 2024 02:13 PM
शिवपुरी जिले में करैरा पुलिस ने अवैध रूप से आतिशबाजी भरकर ले जा रहे लोडिंग वाहन को पकड़ लिया है
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में करैरा पुलिस ने अवैध रूप से आतिशबाजी भरकर ले जा रहे लोडिंग वाहन को पकड़ लिया है, आपको बता दें कि बताया जा रहा है कि लोडिंग में 2 लाख की आतिशबाजी भरी हुई थी और यह लोडिंग वाहन शिवपुरी से दिनारा की तरफ जा रहा था। पुलिस ने आतिशबाजी सहित लोडिंग वाहन को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। करैरा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरी से दिनारा अवैध आतिशबाजी के परिवहन की सूचना पुलिस को मिली थी।
पुलिस ने टीला चौराहा पहुंचकर लोडिंग वाहन को रोककर जब तलाशी ली तो उसमें 26 कार्टून छोटे बड़े रखे हुए मिले हैं। जिनके अंदर कई प्रकार के पटाखे भरे हुए थे। ड्राइवर ने अपना नाम रविंद्र बताया है और ड्राइवर के पास आतिशबाजी के संबंध में अभी कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं,इसके साथ ही लोडिंग वाहन में अग्निशामक यंत्र भी नहीं था,पुलिस ने लोडिंग वाहन सहित आतिशबाजी जब्त कर ड्राइवर रविंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आतिशबाजी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।