बाढ़ में स्टंट कर रहे बाइकर्स को पुलिस ने जड़े थप्पड़, गांधी सागर बांध के तीन गेट खोले गए

Edited By Vikas kumar, Updated: 27 Aug, 2019 04:44 PM

police slap rooters stunting flood three gates gandhi sagar dam opened

मंदसौर में भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही भारी बारिश के बाद गांधी सागर बांध के तीन गेट खोल दिए गए हैं। जिससे शिवना नदी उफान पर है। मंदसौर में बाढ़ आ गई है। लोग जान को जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं..

मंदसौर: मंदसौर में भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही भारी बारिश के बाद गांधी सागर बांध के तीन गेट खोल दिए गए हैं। जिससे शिवना नदी उफान पर है। मंदसौर में बाढ़ आ गई है। लोग जान को जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। ऐसे में बाढ़ में स्टंट कर रहे बाइकर्स को पुलिस वाले ने थप्पड़ जड़ दिए।

PunjabKesari

दरअसल, यह घटना नाहरगढ़ इलाके में हुई है। यहां कुछ बाइकर्स उफनती नदी को पार कर रहे थे। ऐसे में कुछ ने जान को जोखिम में डालकर रास्ते में ही स्टंट शुरु कर दिया। नदी के दूसरे छोर पर खड़ा होमागार्ड का जवान यह देख रहा था जैसे ही युवक नदी पार कर दूसरे छोर पर पहुंचे, तो पुलिस जवान गोपाल ने आगे चल रहे युवक को थप्पड़ जड़ दिए।

PunjabKesari

गांधीसागर बांध के गेट खुले
बारिश के बाद मंदसौर में गांधी सागर बांध के 19 में से 3 गेट खोल दिए गए। बांध से 58095 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं, शिवना नदी पर बने अटल सागर बांध के चार गेट खोल दिए गए हैं। जिसके बाद प्रशासन ने निचली बस्तियों में अलर्ट जारी कर दिया है। पड़ोसी राज्य राजस्थान के कोटा जिले में भी बारिश के कारण अलर्ट जारी किया गया है। शिवना नदी में बाढ़ का पानी पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के गर्भ गृह में घुस गया है। पशुपतिनाथ महादेव के चारमुख जलमग्न हो गए हैं। मंदिर परिसर खाली कराया जा रहा है। मौके पर सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए हैं।

बाढ़ से प्रभावित किसानों ने मांगा मुआवज़ा
लगातार बारिश और बाढ़ के कारण फसल खराब हो रही है। परेशान किसान मुआवजा मांगने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंच गए। कलेक्टर कार्यालय पहुंचने के बाद किसानों ने हाथ में खराब फसल लेकर नारेबाजी की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!