3 दिसबंर तक मतगणना स्थल पर रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था- इंदौर पुलिस कमिश्नर

Edited By meena, Updated: 20 Nov, 2023 03:51 PM

preparations for counting of votes in indore

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान संपन्न हो चुके है। अब सब की निगाहें 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर है।

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान संपन्न हो चुके है। अब सब की निगाहें 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर है। इंदौर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मतगणना स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मतगणना वाले दिन सभी प्रकार की सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे और विजय जुलूस की भी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

PunjabKesari

आपको बता दें इंदौर में नेहरू स्टेडियम में त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच मतगणना की मशीन रखी गई है। इसके साथ ही 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से नजर भी रखी जा रही है। इस पूरे मामले को लेकर इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने बताया कि 3 दिसंबर तक स्ट्रांग रूम की व्यवस्था त्रिस्तरीय लगी हुई है। इसके साथ ही 3 तारीख को होने वाली मतगणना की भी सुरक्षा व्यवस्था की जानी है और विजय जुलूस की भी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

PunjabKesari

पूरे प्रदेश में यह व्यवस्था की जानी है और इंदौर में संपूर्ण बल के साथ यह पूरी व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही इंदौर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मतगणना वाले दिन जो छिटपुट घटनाएं हुई हैं। उसमें कल शहर में 12 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!