Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Oct, 2024 02:27 PM
अंतरालिया में एक मंदिर के पास झाड़ियों में रविवार को ग्रामीणों को अजगर दिखाई दिया
आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में सुसनेर तहसील के ग्राम अंतरालिया में एक मंदिर के पास झाड़ियों में रविवार को ग्रामीणों को अजगर दिखाई दिया, जिसके बाद गांव में दहशत फैल गई। अजगर झाड़ियों में छिपकर बैठा था। तत्काल इस मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई सुसनेर रेंजर चंदर सिंह ने तत्काल मौके पर टीम को भेजा।
यहां पर वन विभाग के दल के साथ पहुंचे सर्प मित्रों ने अजगर का रेस्क्यू किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जहां पर मौजूद थे। वन विभाग की टीम ने बताया है कि अजगर की लंबाई करीब 8 फीट है वन विभाग की टीम ने जंगल में सुरक्षित अजगर को छोड़ दिया है।