साध्वी प्रज्ञा का बड़बोला बयान, कहा- बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने पर गर्व

Edited By suman, Updated: 21 Apr, 2019 11:18 AM

sadhvi pragya s arrogant statement said

भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रत्ज्ञा एक के बाद एक विवादित बयान दे रही हैं। आतंकी हमले में जान गंवाने वाले हेमंत करकरे की शहादत पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद अब साध्वी ने बाबरी मस्जिद को लेकर बयान दिया है। साध्वी प्रज्ञा ने कहा है कि...

भोपाल: भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रत्ज्ञा एक के बाद एक विवादित बयान दे रही हैं। आतंकी हमले में जान गंवाने वाले हेमंत करकरे की शहादत पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद अब साध्वी ने बाबरी मस्जिद को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। साध्वी प्रज्ञा ने कहा है कि 'बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने पर उन्हें अफसोस नहीं, बल्कि गर्व होता है'।

PunjabKesari

चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस
साध्वी के इस बयान का चुनाव आयोग ने भी तुरंत संज्ञान लेते हुए उन्हें चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस थमा दिया। इतना ही नहीं, मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांता राव ने चेतावनी देते हुए सभी राजनीतिक दलों को एडवाइजरी भी जारी की है।जिसमें उन्होंने कहा, 'बार-बार चुनाव के मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन व अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने की वजह से कड़ी कार्रवाई हो सकती है।'

PunjabKesari

हेमंत करकरे पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी 
बता दें, साध्वी प्रज्ञा ने हाल ही में 2008 के मुंबई हमले में शहीद हुए तत्कालीन एटीएस चीफ हेमंत करकरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने करकरे की शहादत पर सवाल उठाते हुए उन्हें श्राप देने तक की बात कही थी। हालांकि, इसके बाद जब किरकिरी हुई तो उन्होंने माफी भी मांगी। लेकिन अब चुनाव प्रचार के बीच प्रज्ञा ठाकुर ने बाबरी मस्जिद का मुद्दा गरमा दिया है। 


PunjabKesari

'ढांचा गिराने पर गर्व'
अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने पर क्या कोई अफसोस है, इस सवाल पर साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा, 'ढांचा गिराने का अफसोस क्यों होगा। उस पर तो हम गर्व करते हैं। राम के मंदिर पर अपशिष्ट पदार्थ थे, उन्हें हमने हटा दिया. इससे हमारे देश का स्वाभिमान जागा है और हम भव्य राम मंदिर मनाएंगे'। उन्होंने खुद ये दावा किया है कि वो बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने में शामिल थीं।

 

PunjabKesari


लेकिन पिछले पांच साल राम मंदिर क्यों नहीं बन पाया इस सवाल पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा,''समय देखो 70 साल हो गए। उन्होंने क्या हाल किया और हमारे देवस्थान भी सुरक्षित नहीं हो पाए। हिंदुओं ने इकट्ठे होकर स्वाभिमान को जागृत किया है ढांचा तोड़कर और भव्य मंदिर बना करके आराधना करेंगे'। साध्वी ने कहा कि राम मंदिर हमारे लिए राजनीतिक विषय नहीं है। उन्होंने कहा इस देश में राम मंदिर नहीं बनेगा तो कहां बनेगा'।

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!