Edited By Vikas kumar, Updated: 17 Sep, 2019 06:24 PM

लोकसभा चुनाव हारने के बाद पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। सिंधिया ने भावुक होकर कहा कि पिछले 17 सालों तक सेवा करने का मौका मिला लेकिन इस बार नहीं मिला..
अशोकनगर: लोकसभा चुनाव हारने के बाद पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। सिंधिया ने भावुक होकर कहा कि पिछले 17 सालों तक सेवा करने का मौका मिला लेकिन इस बार नहीं मिला। मैं आप लोगों से झूठ नहीं बोलूंगा मेरे मन में बड़ी पीड़ा है। बता दें कि सिंधिया 2019 का लोकसभा चुनाव गुना-शिवपुरी सीट से हार गए थे। पहली बार वह अपनी हार पर बोल रहे थे।
बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरान करने पहुंचे थे सिंधिया
दरअसल, सिंधिया मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान सिंधिया ने कहा मुझे 17 सालों तक आप लोगों की सेवा करने का मौका मिला। मैंने इन 17 सालों तक कोशिश करता रहा कि आपके क्षेत्र का विकास हो, कोई भ्रष्ट्राचार यहां न फैले लेकिन कहीं न कहीं मेरे में ही कोई कमी रह गई होगी। मैं आप लोगों से झूठ नहीं बोलूंगा मेरे मन में काफी पीड़ा है।परंतु जैसे ही मुझे पता चला कि क्षेत्र बाढ़ से ग्रस्त है तो मैं अपने आपकों यहां आने से रोक नहीं पाया। फिलहाल मेरे पास कोई जिम्मेदारी नहीं है। उन्होंने लोगों को एहसास कराते हुए कहा मैं अपनी जिम्मेदारी तभी पूरी कर पाउंगा जब आप अपनी जिम्मेदारी पूरी करेंगे।

सीएम कमलनाथ से मुलाकात करुंगा
सिंधिया ने कहा कि मैं यहां से सीधा भोपाल जाउंगा और सीएम कमलनाथ से मुलाकात करुंगा। मप्र सरकार हमेशा किसान और गरीबों के साथ खड़ी है। सिंधिया ने कहा मेरा और आपका रिश्ता हृदय का रिश्ता है। विकास औऱ प्रगति का रिश्ता है। सिंधिया ने कहा जब मुझे पता चला कि मेरे क्षेत्र में बाढ़ आई है , मरेी जनता परेशान है। मैंने उसी समय सरकार के राजस्व मंत्री को फोन कर अनुरोध किया कि मैं अपने गांव जाना चाहता हूं। आप हमारे साथ चले। क्योंकि मैंने हमेशा माना है कि सुख के समय में मैं आपके साथ रहूं या न रहूं, लेकिन दुख की इस घड़ी कोई आए या ना आए, लेकिन सिंधिया परिवार का मुखिया आपके साथ हमेशा जरुर होगा।