स्क्रैप कारोबारी की बंद बोरे में मिली लाश, फैली सनसनी

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 29 Mar, 2019 12:55 PM

scrap trader found dead body lying in sack spread sensation

जिले के खजराना थाना क्षेत्र के अशर्फी नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक स्क्रैप कारोबारी की लाश बोरे में मिली। मृतक कारोबारी अशर्फी नगर का ही रहने वाला है। वह गुरुवार रात को 12 बजे थोड़ी देर में आने का बोलकर निकला था। शुक्रवार सुबह उसकी लाश बोरे में...

इंदौर: जिले के खजराना थाना क्षेत्र के अशर्फी नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक स्क्रैप कारोबारी की लाश बोरे में मिली। मृतक कारोबारी अशर्फी नगर का ही रहने वाला है। वह गुरुवार रात को 12 बजे थोड़ी देर में आने का बोलकर निकला था। शुक्रवार सुबह उसकी लाश बोरे में बंद मिली।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार,  शुक्रवार सुबह लोगों ने यहां एक बोरे में बंद लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरा खोलकर लाश बाहर निकाली। लाश की शिनाख्त बबलू के रूप में की गई। बबलू स्क्रैप का काम करता था और अशर्फी नगर में ही रहता था। गुरुवार रात 12 बजे वह थोड़ी देर में आने का कहकर घर से निकला था।


PunjabKesari

दूसरी तरफ बबलू के परिजनों ने बताया कि वह रात को किसी का फोन आया था जिसके बाद बबलू 12 बजे घर से यह कहकर निकला कि वह थोड़ी देर में आता है। लेकिन काफी देर बाद भी जब वह नहीं आया तो उसके परिजनों ने मोबाईल पर संपर्क किया लेकिन बबलू का मोबाइल बंद था। जांच में जुटी पुलिस के अनुसार मृतक बबलू के शरीर पर धारदार हथियारों के कई वार है और संभवत: हथियारों की मार से ही बबलू की जान गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया है। हत्यारों का पता लगाने के लिए पुलिस बबलू का मोबाइल खंगालने के साथ ही उसके साथ काम करने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!