Edited By Devendra Singh, Updated: 23 Nov, 2022 02:04 PM

ग्वालियर के बहुचर्चित कारोबारी अजय गुप्ता हत्याकांड केस (Ajay Gupta murder case) में पुलिस ने 7 अपराधियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसमें मास्टरमाइंड रामवीर सिंह कुशवाह भी शामिल है।
ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर के बहुचर्चित कारोबारी अजय गुप्ता हत्याकांड केस (Ajay Gupta murder case) में पुलिस ने 7 अपराधियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। ये सजा जिला न्यायालय के विशेष न्यायाधीश संजय गोयल (Special Judge Sanjay Goyal) की कोर्ट ने सुनाई है। दरअसल 24 सितंबर 2018 की रात 4 लुटेरों ने धर्मकांटे में घुसकर कारोबारी अजय गुप्ता (Famous businessman Ajay Gupta murder case) के पेट में गोलीमार कर हत्या कर दी थी और धर्मकांटे के ऑफिस में रखे करीब 60 लाख रुपए लूट कर ले गए थे।
मास्टरमाइंड था रामवीर सिंह कुशवाह
इस दौरान 14 दिन बाद अजय गुप्ता ने दिल्ली के निजी अस्पताल (private hospital gwalior) में दम तोड़ दिया था। जिसके बाद पुलिस ने हत्या ओर लूट की वारदात में शामिल मास्टरमाइंड रामवीर सिंह कुशवाह (mastermind ramveer singh kushwaha) समेत 6 अन्य लोगों को पकड़ा था। जो लूट और उसके बाद हत्या के मामला जिला कोर्ट में चल रहा था।
इसी मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई है। वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है, ये जघन्य अपराध है। इसलिए उन्होनें कोर्ट से मृत्युदांड की मांग की थी। लेकिन वह अब अपराधियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए हाईकोर्ट (gwalior high court) जाएंगे।