शमशाबाद: MLA राजश्री ने राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, खिलाड़ियों के दैनिक भत्ते को लेकर कही ये बात

Edited By meena, Updated: 16 Sep, 2023 05:20 PM

shamshabad mla rajshree inaugurated state level wrestling competition

67वीं राज्य स्तरीय फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राजश्री सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन कर किया गया

शमशाबाद (धर्मेंद्र प्रजापति): 67वीं राज्य स्तरीय फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राजश्री सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन कर किया गया। स्वामी विवेकानंद स्कूल की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई। जिला शिक्षा अधिकारी जेपी राठी द्वारा प्रतियोगिता का स्वागत प्रतिवेदन दिया गया। मध्य प्रदेश वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष रुद्रप्रताप सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी खिलाड़ी हमारे शमशाबाद के लिए सौभाग्यशाली साबित हुए हो। जैसे ही आपके कदम शमशाबाद में पड़े, वैसे ही भगवान इंद्र देव का आशीर्वाद आसमान से बरसने लगा है। नपा अध्यक्ष भारती माहेश्वरी ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

PunjabKesari

विधायक राजश्री सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष कुश्ती खिलाड़ियों ने मुझसे मांग की थी कि उनका दैनिक भत्ता एवं किट का पैसा बढ़ाया जाए। मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष यह मांग रखी और उन्होंने तुरंत ही आपकी मांगों को स्वीकार कर लिया। इस वर्ष आपको जो दैनिक भत्ता एवं किट का पैसा मिल रहा है, वह बढ़कर मिल रहा है। आप लोग अच्छा प्रदर्शन करिए और 3 अक्तूबर से आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलवाइए।

PunjabKesari

कार्यक्रम में विश्वामित्र अवॉर्डी फातिमा नूर एवं शाकिर नूर का स्वागत विधायक राजश्री सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन हनीफ खान ने किया एवं आभार संयोजक प्राचार्य आशीष सक्सेना ने व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में नटेरन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राकेश सेन, बी आर सी मुकेश शर्मा, पी एल रजक जिला खेल अधिकारी प्रशांत रघुवंशी, प्रेम गोयल, लीलाधर शर्मा, बृजमोहन शर्मा, भूपत धाकड़, बलराम नामदेव, राकेश सेन, मांगीलाल महेश्वरी, कुलदीप शर्मा, सुषमा विश्वकर्मा, रानी नामदेव, सेलु शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 08 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!