Edited By meena, Updated: 25 Jun, 2019 03:09 PM

प्रदेश में हो रहे दनाधन तबादलों पर सरकार विपक्ष के निशाने पर हैं। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे कार्तिकेय ने भी कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने सीएम कमलनाथ का ध्यान प्रदेश की जनता की तरफ दिलाते हुए कहा कि...
भोपाल(इजहार हसन खान): प्रदेश में हो रहे दनाधन तबादलों पर सरकार विपक्ष के निशाने पर हैं। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे कार्तिकेय ने भी कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने सीएम कमलनाथ का ध्यान प्रदेश की जनता की तरफ दिलाते हुए कहा कि सिर्फ तबादले ही नहीं की जनता की सुरक्षा व हित में प्रयास करें।
कार्तिकेय ने ट्वीट में लिखा कि, "प्रदेश में अराजकता का माहौल चरम पर है, अपराधियों के हौसलें बुलंद है, प्रदेश का किसान त्रस्त है और हमारे प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने तबादला उद्योग को विकसित करने में लगी है। मुख्यमंत्री जी सिर्फ तबादले ही नहीं बल्कि प्रदेश के हित में व जनता की सुरक्षा के लिए भी कुछ प्रयास करें"