Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Nov, 2024 12:00 AM
सिंगरौली जिले की बैढ़न थाना पुलिस ने अवैध कबाड़ का परिवहन करते हुए एक ट्रक को पकड़ लिया
सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की बैढ़न थाना पुलिस ने अवैध कबाड़ का परिवहन करते हुए एक ट्रक को पकड़ लिया, आपको बता दें कि एक कबाड़ का व्यापार करने वाले व्यापारी को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि शनिवार को इस बात की जानकारी मिली थी कि ट्रक अवैध कबाड़ लेकर माजन चौराहा की तरफ जा रहा है सूचना के आधार पर पुलिस के स्टाफ ने चेकिंग की और ट्रक को रोक लिया गया उसकी तलाशी ली गई तो ट्रक में से 6580 किलोग्राम स्क्रैप बरामद हुआ है।
जिसकी बाजार में कीमत 2 लाख रुपए से ज्यादा है आरोपी ने जो दस्तावेज दिखाए वह भी पूरी तरह से फर्जी हैं, वहीं आरोपी भानु प्रताप सिंह लंबे समय से कोयला कबाड़ और डीजल का अवैध कारोबार करता आ रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, अभी पुलिस आगे की जांच कर रही है।