Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Nov, 2024 06:25 PM
सागर जिले में आने वाले भोपाल रोड़ क्षेत्र में महालक्ष्मी दाल मिल में एक कोबरा सांप निकला है
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में आने वाले भोपाल रोड़ क्षेत्र में महालक्ष्मी दाल मिल में एक कोबरा सांप निकला है, दाल मिल में काम कर रहे मजदूरों ने सांप को देखा तो हड़कंप मच गया। उन्होंने तत्काल स्नेक कैचर को बुलाया जानकारी मिलते ही स्नेक कैचर बबलू मौके पर पहुंचा और सांप का रेस्क्यू किया है।
स्नेक कैचर बबलू का कहना है कि दाल मिल में कोबरा प्रजाति का सांप था। यह सांप 3 फीट लंबा है और उसका रेस्क्यू किया गया है। कोबरा मशीन के अंदर बैठा था, रेस्क्यू में पकड़ा गया, कोबरा सांप को सुरक्षित गुरुवार को फॉरेस्ट एरिया में छोड़ दिया गया है। स्नेक कैचर का कहना है कि ठंड का असर बढ़ने के कारण सांप बिलों से बाहर निकलने लगे हैं।