MP की टीचर्स की सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी, Teachers Day पर CM का बड़ा ऐलान,1.50 लाख शिक्षकों मिलेगा फायदा

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 05 Sep, 2025 02:46 PM

teachers in madhya pradesh to receive a significant salary increase

मध्यप्रदेश के करीब 1.5 लाख शिक्षकों के लिए इस बार का शिक्षक दिवस किसी तोहफ़े से कम नहीं रहा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की है कि लंबे समय से अटका चौथा समयमान वेतनमान अब लागू किया जाएगा। इससे शिक्षकों की सैलरी में 3,000 रुपए से लेकर 7,000 रुपए तक...

भोपाल: मध्यप्रदेश के करीब 1.5 लाख शिक्षकों के लिए इस बार का शिक्षक दिवस किसी तोहफ़े से कम नहीं रहा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की है कि लंबे समय से अटका चौथा समयमान वेतनमान अब लागू किया जाएगा। इससे शिक्षकों की सैलरी में 3,000 रुपए से लेकर 7,000 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी।



पिछली सरकार में अटका था प्रस्ताव

शिवराज सरकार के कार्यकाल में चौथे वेतनमान का वादा किया गया था, लेकिन विधानसभा और लोकसभा चुनावों के चलते मामला अटक गया। अब नई सरकार ने फाइल को मंजूरी देकर मुख्य सचिव कार्यालय तक पहुँचा दिया है। जल्द ही इसे कैबिनेट में लाया जाएगा और आदेश जारी होंगे।

इसे भी पढ़ें- MP के इस गांव में हर घर में है एक शिक्षक, पांच शिक्षकों को मिल चुका है राष्ट्रपति पुरस्कार, 5 हजार आबादी वाले गांव में 800 टीचर

शिक्षक सम्मान समारोह में हुआ एलान


इंदौर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में सीएम मोहन यादव ने मंच से यह घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “शैक्षणिक संवर्ग के सहायक शिक्षक, उच्च शिक्षक, तथा नवीन शैक्षणिक संवर्ग के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों को चतुर्थ क्रमोन्नति वेतनमान दिया जाएगा।”

किसे कितना लाभ मिलेगा?

  • प्राथमिक शिक्षक – 3,000 रुपए तक
  • माध्यमिक शिक्षक – 3,000 से 4,500 रुपए तक
  • सहायक शिक्षक – 4,000 से 5,000 रुपए तक
  • उच्च श्रेणी शिक्षक – 5,000 से 7,000 रुपए तक
  • प्रधानाध्यापक – 6,000 से 7,000 रुपए तक


किन जिलों को सबसे ज्यादा फायदा?

सबसे ज्यादा लाभ इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन जिले के शिक्षकों को होगा। इंदौर के 15,000 शिक्षकों, भोपाल के 12,000 शिक्षकों और ग्वालियर के 10,000 से ज्यादा शिक्षकों को इसका फायदा मिलने वाला है।


सरकार पर बढ़ेगा बोझ

आपको बता दें कि चौथा वेतनमान लागू होने के बाद सरकार पर करीब 117 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!