कांकेर में तनाव: प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन

Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Jan, 2026 02:12 PM

tension in kanker allegations of religious conversion by offering inducements

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रविवार को धर्मांतरण के आरोपों को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया।

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रविवार को धर्मांतरण के आरोपों को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया। नरहरपुर थाना क्षेत्र के देवडोंगर गांव में आयोजित एक प्रार्थना सभा के विरोध में बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने ईसाई मिशनरियों पर प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का गंभीर आरोप लगाते हुए सभा को तत्काल बंद कराने की मांग की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवडोंगर गांव निवासी सुखदर मंडावी के घर में प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी। जैसे ही इसकी भनक ग्रामीणों को लगी, वे मौके पर एकत्र हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि गांव में बाहरी लोगों द्वारा धर्म प्रचार किया जा रहा है, जो उनकी परंपराओं और सामाजिक ताने-बाने के खिलाफ है।

परंपरा और संस्कृति से समझौता नहीं

ग्रामीणों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे अपनी पारंपरिक संस्कृति, रीति-रिवाज और धार्मिक मान्यताओं की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएंगे। उनका आरोप है कि मिशनरी गतिविधियों के जरिए भोले-भाले ग्रामीणों को बहकाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, जिसे वे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।

प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में हो रही ऐसी गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई गईं, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।

पुलिस-प्रशासन अलर्ट

मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया। फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है। प्रशासन का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला एक बार फिर छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर चल रही बहस को तेज कर गया है, जहां परंपरा और आस्था की रक्षा के नाम पर ग्रामीणों का आक्रोश खुलकर सामने आया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!