लोकायुक्त की कार्रवाई, एसडीएम का रीडर रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 06 Apr, 2019 10:45 AM

the action of lokayukta the sdm reader took the bribe

प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। मोटी तन्खवाह लेने वाले अधिकारी लालच के चलते रिश्वत की मांग करने लगते है। यही लालच एक दिन उन्हें कानून के हत्थे चढ़ा देता है। ताजा मामलें में लोकायुक्त टीम ने नेपानगर एसडीएम के रीडर को 50 हजार...

बुरहानपुर: प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। मोटी तन्खवाह लेने वाले अधिकारी लालच के चलते रिश्वत की मांग करने लगते है। यही लालच एक दिन उन्हें कानून के हत्थे चढ़ा देता है। ताजा मामलें में लोकायुक्त टीम ने नेपानगर एसडीएम के रीडर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। क्षेत्र में रोड़ निर्माण के दौरान पेड़ कटाई की नीलामी के एवज में आरोपी रीडर शिकायतकर्ता से रिश्वत मांग रहा था, जिसकी शिकायत लोकायुक्त को की गई थी।

PunjabKesari

जानकारी की अनुसार, शुक्रवार को इंदौर लोकायुक्त टीम ने नेपानगर एसडीएम के रीडर मोहन नीलकंठ को 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ धरदबोचा। लोकायुक्त की टीम को शिकायत की थी कि क्षेत्र में रोड़ निर्माण के दौरान पेड़ कटाई की नीलामी के एवज में आरोपी मोहन नीलकंठ ने शिकायतकर्ता संजय गाढे से 50  हजार की मांग की। हालांकि शिकायतकर्ता 13 हजार रूपए दे चुका था लेकिन फिर भी आरोपी मोहन उसे बकाया रकम के लिए परेशान करता था जिस पर आखिरकार तंग आकर संडय गाढे ने इंदौर लोकायुक्त को शिकायत की।

PunjabKesari

लोकायुक्त में शिकायत के बाद शुक्रवार को आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को पकड़ने में लोकायुक्त टीम के उप अधीक्षक प्रवीण सिंह बघेल, निरीक्षक राहुल गजभिये, सुनील उईके, आरक्षक विजय शेलार, पवन पटोरिया, आशीष नायडू व चालक शेरसिंह की भूमिका रही।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!