पुलिस पर जानलेवा हमले के बाद प्रशासन सख्त एक्शन में, 28 नामजद, 2 गिरफ्तार

Edited By meena, Updated: 06 Jan, 2026 08:47 PM

the administration takes strict action after the deadly attack on the police

गुना जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पेंची में सोमवार को पुलिस टीम पर हुए जानलेवा हमले के मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। पुलिस ने इस हिंसा में शामिल 28 उपद्रवियों...

गुना (मिस्बाह नूर) : गुना जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पेंची में सोमवार को पुलिस टीम पर हुए जानलेवा हमले के मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। पुलिस ने इस हिंसा में शामिल 28 उपद्रवियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए अब तक दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है।

पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले में आरोपियों पर हत्या का प्रयास, बलवा, मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि वर्दी पर हाथ उठाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

PunjabKesari

मंगलवार को गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल और एसपी अंकित सोनी जिला अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने हमले में घायल एएसआई और प्रधान आरक्षक से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। कलेक्टर ने बताया कि दोनों घायल पुलिसकर्मियों की स्थिति अब पहले से बेहतर है और उन्हें उचित उपचार दिया जा रहा है।

एसपी अंकित सोनी ने सोमवार शाम को भी घायलों से मुलाकात की थी और पुलिस टीम को आरोपियों की जल्द धरपकड़ के निर्देश दिए हैं। अस्पताल में मीडिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने पेंची की घटना पर दुख जताया। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा किसी भी स्थिति में कानून को हाथ में लेना और हिंसा करना गलत है। जनता को अचानक आक्रामक होने के बजाय धैर्य से काम लेना चाहिए। जिन लोगों ने जवानों पर हमला किया है, उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

PunjabKesari

घायल पुलिसकर्मियों का हाल जानने के साथ ही कलेक्टर ने अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों से भी संवाद किया। इस दौरान अस्पताल परिसर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का मुद्दा भी सामने आया। कलेक्टर ने इस पर गहरी चिंता जताते हुए प्रबंधन को अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था तत्काल पुख्ता करने और सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!