जिस दिन GEN-Z सड़क पर उतरा भ्रष्टाचारियों के लिए सही नहीं होगा-उमा भारती, ईसाई मिशनरियों को भी सीधी चेतावनी

Edited By Desh sharma, Updated: 25 Dec, 2025 05:08 PM

the day gen z takes to the streets will not be good for the corrupt  uma

मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती अपनी बेबाकी और सीधा बोलने के लिए जानी जाती हैं। अब नए बयान में उमा ने GEN-Z  और ईसाई मिशनरियों को लेकर बड़ी बात कही है जो सुर्खियां बटोर रही है।

(डेस्क ): मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती अपनी बेबाकी और सीधा बोलने के लिए जानी जाती हैं। अब नए बयान में उमा ने GEN-Z  और ईसाई मिशनरियों को लेकर बड़ी बात कही है जो सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर उमा भारती का ये बयान सामने आया है। उमा भारती के इस बयान ने  सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है

शादियों में हो रही फिजूलखर्ची पर रोक लगाओ- उमा

उमा भारती ने  शादियों में हो रही फिजूलखर्ची पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि वो बहुत समझा रही हैं कि शादियों मे कम खर्चा करो।  बंगलों को कम सजाओ, कम साज सज्जा करो, मुझे पता है कि आप स्कूटर पर चलने के लायक भी नहीं हो। उमा ने आगे कहा कि जिस दिन GEN-Z सड़क पर उतर जाएगा उस दिन भ्रष्टाचारियों के लिए सही नहीं होगा, जेन जी उनको छोड़ेंगे नहीं।  बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर उमा भारती काफी गंभीर दिखी और ये बड़ी बातें बोली।

उमा भारती ने ईसाई मिशनरियों को दिया खुला संदेश

उन्होंने कहा कि जीसस क्राइस्ट मुझे बहुत अच्छे लगते हैं, अटल जी भी मुझे जीसस क्राइस्ट जैसे लगते थे।  ईसाई मिशनरियों को संदेश देते हुए उमा भारती  ने कहा कि मध्य प्रदेश में रहिए, भारत में रहिए, लेकिन अगर धर्म परिवर्तन करवाया तो बोरिया बिस्तर बांध लीजिए। भारत में एक ही है हिंदू, जो इस देश में रह रहे हैं। जो मंदिर में जाएगा वह भी हिंदू है जो चर्च में जाएगा वह भी हिंदू है. इसिलए भारत में शांति से रहिए और धर्म परिवर्तन की सोच छोड़ दो। लिहाजा उमा भारती के इस बयान से सियासी गलियारों मे हलचल मच गई है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!