Edited By meena, Updated: 06 Jul, 2023 05:07 PM

मध्यप्रदेश के खंडवा में बीच बाजार एक युवक को महिलाओं द्वारा मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है...
खंडवा (निशात सिद्दीकी): मध्यप्रदेश के खंडवा में बीच बाजार एक युवक को महिलाओं द्वारा मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गुस्साई महिलाएं युवक को सरे बाजार पीट रही हैं। बता दें कि वायरल वीडियो में महिलाएं सगाई तुड़वाने की बात कहती नजर आ रही हैं। इसी बात से नाराज महिलाओं ने युवक की पिटाई भी कर दी। वायरल वीडियो खंडवा के पंधाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने दोनों ही पक्षों पर केस दर्ज कर लिया है।
खंडवा के पंधाना में एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दो महिलाएं और दो-तीन युवतियां एक युवक को कॉलर से पकड़ कर पिटाई करते हुए थाने ले जा रही हैं। महिला कहते हुए सुनाई दे रही हैं कि इस युवक ने उनकी बेटी का रिश्ता तुड़वा दिया। दरअसल पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। प्रेमिका की कहीं और सगाई होने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका के मंगेतर को कुछ आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भेज दिए। इस बात को लेकर मंगेतर ने युवती से अपना रिश्ता तोड़ लिया। यह बात जब युवती के परिजनों को पता चली तो वह इतने नाराज हुए कि सीधे युवक की दुकान पर जाकर युवक को सरे बाजार पीट दिया। इतना ही नहीं युवतियों का जब इससे भी दिल नहीं भरा तो उन्होंने युवक को मारते हुए थाने ले गई। इसी बीच युवक के परिजन भी बीच बचाव करने पहुंचे तो उनके बीच भी हाथापाई हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों ही पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पंधाना थाने के टीआई राधेश्याम चौहान ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। प्रेमिका की कहीं और सगाई होने पर प्रेमी ने उसके मंगेतर को आपत्तिजनक फोटो वीडियो भेज दिए थे। जिससे उसकी सगाई टूट गई। इस बात के चलते प्रेमिका के परिजनों ने युवक के साथ मारपीट की है। युवती के पक्ष वालों ने युवक पर छेड़खानी और गाली गलोच करने का आरोप लगाया है। वहीं युवक के तरफ से भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। दूसरे पक्ष ने मारपीट की शिकायत की थी जिस पर दोनों ही पक्षो पर अलग अलग केस दर्ज कर लिए गए हैं।