किसानों और कृषि की दशा बदलने वाली प्रधानमंत्री धन धान्य योजना एवं दलहन आत्मनिर्भर मिशन का PM ने किया शुभारंभ,CM मोहन बोले बड़ी बात

Edited By Desh sharma, Updated: 11 Oct, 2025 02:59 PM

the prime minister launched the pradhan mantri dhan dhanya yojana and the pulses

आज देश के किसानों और कृषि की नजर से ऐतिहासिक दिन रहा, जब प्रधानमंत्री मोदी  ने वर्चुअल माध्यम से “प्रधानमंत्री धन धान्य योजना तथा दलहन आत्मनिर्भर मिशन” का शुभारंभ किया।

इंदौर (सचिन बहरानी): आज देश के किसानों और कृषि की नजर से ऐतिहासिक दिन रहा, जब प्रधानमंत्री मोदी  ने वर्चुअल माध्यम से “प्रधानमंत्री धन धान्य योजना तथा दलहन आत्मनिर्भर मिशन” का शुभारंभ किया। यह दोनों योजनाएं भारत के कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने और किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। इस मौके पर  सीएम मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री धन धान्य योजना एवं दलहन आत्मनिर्भर मिशन मध्य प्रदेश के किसानों और कृषि के क्षेत्र में एक अहम कदम होगा। वर्चुअल माध्यम से सीएम मोहन यादव भी जुडे थे जिन्होंने पीएम का संबोधन सुना।

PunjabKesari

दरअसल इन योजनाओं के अंतर्गत देशभर में 50 लाख से अधिक किसानों को जोड़ा जा रहा है, जिनमें से एक लाख किसानों का चयन राष्ट्रीय मिशन के तहत किया गया है। इसके साथ ही 4274 केंद्रों पर पंजीयन और कार्यान्वयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन योजनाओं से न केवल कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी, बल्कि दलहन, तिलहन और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता भी प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि देशभर में दस हजार से अधिक बहुद्देशीय प्राथमिक कृषि साख समितियों (PACS) को इन योजनाओं से जोड़ा गया है, जिन्हें विभिन्न कृषि गतिविधियों — जैसे पशुपालन, खाद्य प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन — के लिए आवश्यक अनुमोदन प्रदान किया गया है।

मध्यप्रदेश सहित देश के अनेक राज्यों में इस मिशन का विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा, क्योंकि यहाँ दलहन उत्पादन की अपार संभावनाएँ हैं। इन योजनाओं के माध्यम से किसानों को आधुनिक तकनीक, बेहतर बीज, वित्तीय सहयोग और विपणन सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। वर्चुअल  कार्यक्रम में सीएम मोहन ने भी शिरकत की और लाखों किसानों ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना। आत्मनिर्भर कृषि भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!