कहानी फिल्मी...कांड असली, 1.25 करोड़ लेकर बस में बैठे मुनीम की पहले बदमाशों ने की रेकी, ढाबे पर बस रुकी तो उड़ाया बैग

Edited By Desh sharma, Updated: 27 Oct, 2025 04:39 PM

the story is filmy  the incident is real the accountant who was boarding

कहानी थोड़ी फिल्मी है, लेकिन घटना असल है। दरअसल छतरपुर के सराफा कारोबारी आशीष गुप्ता का मुनीम नितेश कुमार सेन रुपये लेकर बस में बैठा था। मुनीम सोना चांदी की खरीदी के लिए बड़ी रकम करीब 1.25 करोड़ लेकर बस में लेकर इंदौर जा रहा था।

देवास (एहतेशाम कुरैशी): कहानी थोड़ी फिल्मी है, लेकिन घटना असल है। दरअसल छतरपुर के सराफा कारोबारी आशीष गुप्ता का मुनीम नितेश कुमार सेन रुपये लेकर बस में बैठा था। मुनीम सोना चांदी की खरीदी के लिए बड़ी रकम करीब 1.25 करोड़ लेकर बस में लेकर इंदौर जा रहा था। बदमाशों की उस पर नजर दी लेकिन वो वारदात से अंजान था।

जैसे ही देवास के सोनकच्छ में एक ढाबे पर बस रुकी और मुनीम बस से फ्रेश होने के लिए नीचे उतरा, बदमाशों ने रूपयों से भरा बैग उड़ा लिया। बदमाशों ने करीब 1.25 करोड़ रुपयों पर हाथ साफ कर लिए थे। चोरी का ये बड़ा मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने मामले में मुस्तैदी दिखाते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

PunjabKesari

आरोपी धार जिले का रहने वाला है। अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया गया था।  दूसरे आरोपियों तलाश में पुलिस काम कर रही है। बदमाश के पास से चोरी किया गया 1 करोड़ 25 लाख रुपया भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने बस में लगे CCTV कैमरे और दूसरी जगहों पर लगे कैमरों की मदद से बदमाश तक पहुंचने में सफलता पाई है। लिहाजा इसे पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!