Edited By Himansh sharma, Updated: 22 May, 2025 04:29 PM

लुटेरों की बाइक लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गया पीड़ित
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र के ग्राम बलकौरा निवासी रविन्द्र नारायण शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर चंदला पुलिस पर निष्क्रियता के आरोप लगाए हैं। रविन्द्र ने बताया कि गत 19 मई 2025 की रात को उसके साथ पांच लोगों ने लूट की थी और विरोध किए जाने पर लुटेरे अपनी बाईक छोड़कर भाग गए थे। रविन्द्र लुटेरों की बाइक लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा था, जहां उसने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित रविन्द्र के अनुसार, 19 मई को वह अपनी मोटरसाईकिल ठीक कराने अपने ग्राम बलकौरा से चंदला गया था। गांव के राजा अहिरवार के साथ जब वह वापिस गांव लौट रहा था तभी दो बाईकों पर सवार 5 लुटेरों ने शिवा होटल के पास से उनका पीछा शुरू किया और ग्राम जमरा में ओवरटेक करके रोक लिया।
रविन्द्र के मुताबिक एक आरोपी करन श्रीवास ने उसे कट्टा दिखाया, जबकि अन्य ने डंडे से उस पर प्रहार किए। रविन्द्र और राजा के चिल्लाने पर गाँव वाले दौड़े, जिसके बाद लुटेरे अपनी एक मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए। रविन्द्र ने बताया कि घटना के बाद उसने तुरंत 100 नंबर डायल किया, लेकिन पुलिस नहीं पहुँची।
अगले दिन चंदला थाने में शिकायत दर्ज कराई, जहाँ मेडिकल जांच तो कराई गई, लेकिन न तो प्राथमिकी दर्ज की गई और न ही लुटेरों की मोटरसाइकिल की जब्ती की गई। निराश होकर रविन्द्र ने स्वयं मोटरसाइकिल को पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई व मोटरसाइकिल जब्त के लिए चंदला थाना पुलिस को निर्देश देने की मांग की।