Edited By Desh sharma, Updated: 04 Sep, 2025 07:42 PM

स्वच्छता में लगातार आठ बार देश के सबसे स्वच्छ शहर होने का खिताब प्राप्त इंदौर की सेहत के मामले में शर्मनाक खबर सामने आ रही है। यहां मरने के बाद भी सुकून नहीं मिल रहा है। आलम यह है कि इंदौर के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम रूम तक पहुंचने के लिए मृतक...
इंदौर(सचिन बहरानी): स्वच्छता में लगातार आठ बार देश के सबसे स्वच्छ शहर होने का खिताब प्राप्त इंदौर की सेहत के मामले में शर्मनाक खबर सामने आ रही है। यहां मरने के बाद भी सुकून नहीं मिल रहा है। आलम यह है कि इंदौर के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम रूम तक पहुंचने के लिए मृतक के परिजनों को शव लेकर घुटने-घुटने पानी में से गुजरना पड़ रहा है।
ये शर्मनाक तस्वीर धार रोड पर पं. गोविंद वल्लभ पंत शासकीय जिला चिकित्सालय के शव परीक्षण केंद्र परिसर की है। जहां पर प्रशासनिक लापरवाही के चलते मुर्दों की भी फजीहत हो रही है। शव परीक्षण केंद्र परिसर में पानी की निकासी नहीं होने से यहां अक्सर पानी भर जाता है। अस्पताल परिसर में चारों ओर पानी भरा है, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी शव परीक्षण केन्द्र के बाहर हो रही है।
यहां किसी शव को लेकर परिजनों को घुटने-घुटने पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। अस्पताल भवन का लम्बे समय से निर्माण कार्य चल रहा है।शव परीक्षण केन्द्र परिसर में पानी का निकास नहीं होने से वाहन वहां तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिसका खामियाजा इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे मृतकों के परिजनों को भुगतना पड़ रहा है।