Edited By meena, Updated: 15 Jul, 2022 06:00 PM

खरगोन जिले के कसरावद तहसील के ग्राम नावड़ातोडी़ में नर्मदा नदी के किनारे हजारों की संख्या में मछलियां मरी हुई अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीण जब सुबह नर्मदा स्नान करने पहुचे तो उनको किनारों पर बड़ी संख्या में मरी हुई मछलियां दिखी,
खरगोन(ओम रामनेकर): खरगोन जिले के कसरावद तहसील के ग्राम नावड़ातोडी़ में नर्मदा नदी के किनारे हजारों की संख्या में मछलियां मरी हुई अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीण जब सुबह नर्मदा स्नान करने पहुचे तो उनको किनारों पर बड़ी संख्या में मरी हुई मछलियां दिखी, तो इसकी सूचना मत्स्य विभाग को दी गई। मत्स्य विभाग द्वारा जांच की जा रही है। लेकिन जल प्रदूषण विभाग का कोई भी अधिकारी नहीं पहुचा है। मछलियों के अधिक संख्या में मरने से दुर्गंध फैल रही है। ग्रामीणों में भय व्याप्त है।
वही मत्स्य विभाग के अधिकारी सोलंकी ने बताया कि नर्मदा नदी में मछलियों के मरने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा तो प्रथम दृष्टिया दूषित पानी के कारण मछलियां मरी होगी क्योंकि दो वर्ष के बाद नदी और नालों में बाढ़ आई है और उसका दूषित जल नर्मदा नदी मिलने के कारण मछलियों के गिल में तकलीफ होने से उनकी मौत हो सकती है।