TI पति को दूसरी महिला के साथ पत्नी ने रंगरलियां मनाते रंगे हाथों पकड़ा, फिर हुआ ऐसा

Edited By meena, Updated: 12 Feb, 2020 12:52 PM

ti husband caught red handed celebrating with other women

धार जिले में एक पत्नी ने अपने टीआई पति को किसी दूसरी महिला के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ने पर धुनाई कर दी। महिला अपने पति एन के सूर्यवंशी से दूर इंदौर रहती थी जबकि पति बतौर टीआई घार जिले के गंधवानी में पदस्थ था। महिला को किसी से सूचना मिली थी कि...

धार(गौरव ठाकुर): धार जिले में एक पत्नी ने अपने टीआई पति को किसी दूसरी महिला के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ने पर धुनाई कर दी। महिला अपने पति एन के सूर्यवंशी से दूर इंदौर रहती थी जबकि पति बतौर टीआई घार जिले के गंधवानी में पदस्थ था। महिला को किसी से सूचना मिली थी कि उसके पति किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध थे। इसीलिए वह टी आई को बिना सूचना दिए गंधवानी पहुच गई।

PunjabKesari

पति को बिना सूचना दिए पत्नी ने जैसे ही गंधवानी में कमरे का दरवाजा खटखटाया दूसरी महिला के साथ रंगरलियां मना रहा पति इस बात से बेखबर था कि बाहर उसकी पत्नी है ने आधे अधूरे कपड़ों में जैसे ही दरवाजा पत्नी उस पर टूट पड़ी। दोनों की हाथापाई देखकर आस पड़ोस के लोग भी इक्टठा हो गए।

PunjabKesari

घटना की खबर लगते ही मनावर एसडीओपी करणसिंह रावत भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि टीआई की पत्नी का आरोप था कि पति टीआई ने दूसरी शादी कर ली है। इसको लेकर वह इंदौर से गंधवानी पहुंची थी। टीआई सूर्यवंशी को लाइन अटैच किया गया है। अगर पत्नी घसीटने या पीटने की शिकायत करेगी तो इस हिसाब से भी कार्रवाई की जाएगी।



 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!