Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Sep, 2024 12:11 PM
![truck collides with dumper in guna one person dead](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_9image_12_09_248478998murck-ll.jpg)
इस हादसे में पार्सल लेकर जा रहे ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई।
गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना से गुजरे नेशनल हाइवे क्रमांक 46 पर बुधवार तड़के लगभग 4.30 बजे सड़क पर ट्रक डंपर से एक के बाद एक दो ट्रक टकरा गए। इस हादसे में पार्सल लेकर जा रहे ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। जानकारी सामने आई है कि गुडग़ांव से हरियाणा जा रहा पार्सल का ट्रक हाइवे पर म्याना के पास सड़क पर खड़े डंपर में पीछे की तरफ टकरा गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रक चला रहे करतार सिंह जाट उम्र 65 साल की मौके पर ही मौत हो गई और क्लीनर वीरपाल पुत्र चिरंजीलाल निवासी हरियाणा घायल हो गया।
इस हादसे के कुछ ही समय बाद हाइवे से ही गुजर रहा एक अन्य ट्रक दुर्घटनाग्रस्त पार्सल ट्रक से टकरा गया। दूसरे ट्रक में विदिशा जिले के सिरोंज निवासी जितेंद्र गुर्जर 30 साल और उसका छोटा भाई कृष्ण गुर्जर 22 साल सवार थे, दोनों ही घायल हो गए हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर म्याना पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस बुलाकर मृतक का शव व घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि दुर्घटना के दौरान डंपर और दो ट्रक एक-दूसरे से टकराने के बाद आगजनी का खतरा नजर आ रहा था। इसलिए एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर बुला ली गई थी। हादसे के दौरान कुछ दूर के बाद सड़क को वन-वे कर दिया गया था, ताकि बचाव और राहत कार्य प्रभावित न हों।