‘केंद्र सरकार ने सिर्फ जातियों में बांटने का काम किया’ UGC के नए कानून के विरोध में जंजीरों में जकड़ा दिखा सवर्ण समाज

Edited By meena, Updated: 27 Jan, 2026 04:11 PM

upper caste community protests against new ugc laws in raisen

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों में लागू किए जा रहे विनिमय कानून अधिनियम–2026 को निरस्त करने की मांग को लेकर मंगलवार दोपहर सवर्ण समाज के लोगों ने...

रायसेन (शिवलाल यादव) : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों में लागू किए जा रहे विनिमय कानून अधिनियम–2026 को निरस्त करने की मांग को लेकर मंगलवार दोपहर सवर्ण समाज के लोगों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी सागर–भोपाल तिराहे से तहसील कार्यालय के सामने तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे, जहां जमकर नारेबाजी की गई।

PunjabKesari

प्रदर्शन के दौरान केंद्र की मोदी सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने इसे “काला कानून” बताते हुए कहा कि यह उच्च शिक्षा व्यवस्था और सामाजिक संतुलन के खिलाफ है। इसके बाद सवर्ण समाज के प्रतिनिधियों ने एसडीएम मनीष शर्मा को ज्ञापन सौंपकर कानून निरस्त करने की मांग रखी। इस मौके पर तहसीलदार भरत सिंह मांडले भी उपस्थित रहे।

PunjabKesari

जंजीर पहनकर किया अनोखा विरोध प्रदर्शन

इस अनूठे विरोध प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने गले और शरीर पर लोहे की जंजीर लपेटकर शामिल हुए। सड़कों पर जंजीरों में जकड़े युवाओं को देखकर राहगीर भी आश्चर्यचकित रह गए। युवाओं ने कहा कि यह प्रतीकात्मक विरोध है, जो सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया गया।इस विरोध प्रदर्शन में सवर्ण समाज के संघर्ष शर्मा एडवोकेट, हरीश मिश्रा, मुकेश शर्मा, दीपक ठाकुर, राजमल जैन, प्रदीप उपरीत सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!