Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Dec, 2025 02:21 PM

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के शासकीय हाई स्कूल अरी में धार्मिक विवाद जोर पकड़ गया है।
सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के शासकीय हाई स्कूल अरी में धार्मिक विवाद जोर पकड़ गया है। आरोप है कि 1 दिसंबर को गीता जयंती कार्यक्रम के दौरान प्रभारी प्राचार्य प्रतीक्षा मानगढ़े ने गीता पाठ के बाद कथित रूप से छात्रों पर दबाव बनाकर 16 बार ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगवाए। इस घटना के बाद छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और स्थानीय हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल पहुंचकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।
एफआईआर की मांग पर अड़े अभिभावक व संगठन
प्रदर्शनकारियों ने प्राचार्य के तत्काल निलंबन और एफआईआर दर्ज करने की मांग उठाई। विश्व हिंदू परिषद ने इस मामले में अरी थाना को ज्ञापन सौंपकर कहा कि आरोपों की जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए, अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा। एएसआई शैलेंद्र तिवारी ने संगठन का ज्ञापन स्वीकार किया।
प्राचार्य पर सोशल मीडिया पर हिंदू विरोधी पोस्ट डालने का भी आरोप
जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रभारी प्राचार्य सोशल मीडिया पर समय-समय पर हिंदू विरोधी सामग्री पोस्ट करती हैं। इससे अभिभावकों व छात्रों में भारी आक्रोश फैल गया।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
विवाद बढ़ने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए:
प्राचार्य प्रतीक्षा मानगढ़े को पद से हटाया,
उन्हें डीईओ कार्यालय में अटैच किया,
और धर्मेंद्र कुमार पटले को नए प्रभारी प्राचार्य का चार्ज सौंप दिया।
लिखित शिकायत के बाद माहौल तनावपूर्ण
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख ने लिखित शिकायत में कहा कि यह कृत्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है, और इसकी निष्पक्ष जांच ज़रूरी है। थाना पुलिस अब शिकायत की पड़ताल कर रही है।
फिलहाल स्कूल में स्थिति सामान्य होने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।