Edited By meena, Updated: 01 Sep, 2025 05:50 PM

दौर के कुख्यात बदमाश सलमान लाला उर्फ शादाब की मौत के बाद विवाद खड़ा हो गया है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के कुख्यात बदमाश सलमान लाला उर्फ शादाब की मौत के बाद विवाद खड़ा हो गया है। परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसे पकड़ने के दौरान तालाब में डुबोकर मार दिया। वहीं, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
शुक्रवार देर रात 28 वर्षीय सलमान लाला अपने साथियों के साथ सीहोर बायपास इलाके में पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा था। पुलिस के पीछा करने पर वह तालाब में कूद गया, जहां उसकी डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद मौके से पुलिस ने दो पिस्टल, कारतूस, चाकू और एक जीप बरामद की है।
सलमान का आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, सलमान लाला के खिलाफ अब तक 32 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। इनमें- हत्या के प्रयास के 6 केस,अवैध हथियार रखने के 9 केस, बलात्कार और अपहरण जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। सिर्फ 15 साल की उम्र में ही उसने अपहरण और दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक वह इंदौर, भोपाल और आसपास के जिलों में खौफ का दूसरा नाम बन चुका था।
साथी भी गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान सलमान लाला के तीन साथियों शाहनवाज (सागर निवासी),आसिफ (इंदौर निवासी) सिराज को भी पकड़ा है।
पोस्टमार्टम से होगा सच उजागर
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, मृतक का पोस्टमार्टम भोपाल के हमीदिया अस्पताल में तीन डॉक्टरों के पैनल से कराया जा रहा है। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है। जांच से साफ होगा कि मौत पानी में डूबने से हुई या फिर परिवार के आरोपों में सच्चाई है।