Edited By Desh sharma, Updated: 28 Oct, 2025 06:53 PM

कवर्धा में उपमुख्यमंत्री एक बार फिर स्टूडेंट बनकर ज्ञान लेते नजर आए। मौका था 17 शासकीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम सुविधा का शुभारंभ का । इस अवसर पर उन्होंने स्मार्ट कक्षाओं का स्कूली बच्चों के साथ रिबन काटकर शुभारम्भ किया।
(कवर्धा): कवर्धा में उपमुख्यमंत्री एक बार फिर स्टूडेंट बनकर ज्ञान लेते नजर आए। मौका था 17 शासकीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम सुविधा का शुभारंभ का । इस अवसर पर उन्होंने स्मार्ट कक्षाओं का स्कूली बच्चों के साथ रिबन काटकर शुभारम्भ किया।
कबीरधाम जिले के ग्राम बिरकोना स्थित उच्चतर माध्यमिक शाला से कवर्धा विकासखंड के अंतर्गत संचालित 17 शासकीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम सुविधा के मौके पर विजय शर्मा खुद स्टूडेंट बन गए। इस कार्यक्रम में कवर्धा विकासखण्ड के सभी स्कूल जहां स्मार्ट कक्षाओं की शुरुआत हो रही है वहां के बच्चे वर्चुअल माध्यम से सीधे जुड़े।
इसे डिजिटलीकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल माना जा रहा है। उपमुख्यमंत्री स्मार्ट क्लास में जाकर बच्चों के साथ बैठकर खुद भी विद्यार्थी बन गए। उन्होंने आदर्श विद्यार्थी की तरह डिजिटल बोर्ड के माध्यम से विज्ञान और गणित का पाठ समझे।
इस मौके पर विजय शर्मा ने बच्चों से सीधा संवाद भी किया। उन्होंने शिक्षकों के साथ डिजिटल कक्षा के संचालन के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने स्वयं भी स्मार्ट बोर्ड संचालित कर इसकी उपयोगिता को परखा। उन्होंने इस पहल को जिले में डिजिटल शिक्षा व्यवस्था के सुव्यवस्थित विस्तार की दिशा में अभूतपूर्व कदम बताया। उन्होंने बच्चों से सीधा संवाद भी किया। बच्चों को मंत्र देते हुए विजय शर्मा ने कहा कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता। परिश्रम ही एकमात्र सफलता का रास्ता है।