Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Sep, 2024 02:48 PM
पांढुर्णा में धनोरा मेट में एक किसान के खेत पर गर्भवती महिला काम कर रही थी
पांढुर्णा। मध्य प्रदेश के पांढुर्णा में धनोरा मेट में एक किसान के खेत पर गर्भवती महिला काम कर रही थी, इस दौरान उसे सांप ने काट लिया तत्काल महिला को अस्पताल ले जाया गया लेकिन यहां पर महिला की मौत हो गई है, महिला को जहरीले सांप ने काटा था महिला का नाम पार्वती है और महिला को सिविल अस्पताल से नागपुर रेफर किया गया यहां पर डॉक्टरों की टीम ने गर्भवती का प्रसव किया।
लेकिन गर्भ में पल रही मासूम नवजात बेटी मृत निकली। इसके बाद महिला की भी इलाज के दौरान मौत हो गई, महिला का पोस्टमार्टम बुधवार की शाम को पांढुर्णा के पोस्टमार्टम हाउस में किया गया फिर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। महिला धनोरा में रहती थी महिला के पति का नाम रवि है महिला पार्वती घर से खेत पर काम करने के लिए गई थी।