Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Sep, 2024 07:39 PM
गुना जिले के तलैया मोहल्ला क्षेत्र में बुधवार सुबह एक शौचालय की दीवार गिर गई।
गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले के तलैया मोहल्ला क्षेत्र में बुधवार सुबह एक शौचालय की दीवार गिर गई। जिसमें 50 वर्षीय महिला दबकर घायल हो गई। बाद में उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। जानकारी सामने आई है कि वार्ड क्रमांक 11 में छिंगा चौराहा के समीप तलैया मोहल्ला निवासी वेदवती राठौर सुबह 6.30 बजे नित्यक्रिया के लिए शौचालय गई हुई थीं। कुछ देर बाद लोगों ने दीवार गिरने की आवाज सुनी।
मौके पर देखा तो पता चला कि कच्ची मिट्टी और ईंटों से बनी दीवार के नीचे वेदवती राठौर दब चुकी हैं। उन्हें किसी तरह बाहर निकाला गया और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि वेदवती राठौर के नाक और सिर से खून बहने लगा था, जिसकी वजह से कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।