100 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू जारी

Edited By meena, Updated: 29 Jul, 2024 08:07 PM

a 3 year old innocent fell into a 100 feet deep borewell

ताजा मामला सिंगरौली जिले से सामने आया है जहां, एक 3 वर्षीय बच्ची खुले बोरवेल में गिर गई...

सिंगरौली (अंबुज तिवारी) : शासन प्रशासन की सख्ती के बावजूद मध्य प्रदेश में बोरवेल हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला सिंगरौली जिले से सामने आया है जहां, एक 3 वर्षीय बच्ची खुले बोरवेल में गिर गई। हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ। बच्ची अपने पिता के साथ खेत पर खेल रही थी इसी दौरान लगभग 100 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिंगरौली कलेक्टर, एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस एवं बचाव दल पहुंच गया।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, घटना बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव की है। जहां पिता रामप्रसाद साहू के साथ तीन वर्षीय बच्ची सौम्या साहू खेत पर गई बच्ची गई थी। जहां पिता काम में व्यस्त हो गए और बच्ची वहीं खेलते खेलते बोरवेल में गिर गई। घटना के बाद जहां पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।

PunjabKesari

हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों के मुताबिक, आज बच्ची का जन्मदिन था और सारा परिवार बहुत खुश था। लेकिन इसी बीच यह हादसा हो गया। उन्होंने बच्ची के सकुशल लौटने की उम्मीद जताई है। वहीं, मौके पर पहुंचे सिंगरौली कलेक्टर ने बच्ची को जिंदा निकालने का आश्वासन भी दिया है। खुद कलेक्टर घटनास्थल पर मौजुद हैं और उनकी अगुवाई में रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुट गई है। बोरवेल के पास मशीन लगाकर गड्ढा तैयार किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!