BJP विधायक पर उनके ही समर्थक का आरोप, मुझे कुछ भी हुआ, इसके जिम्मेदार विधायक होंगे, गरबा को लेकर हुआ विवाद

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 19 Sep, 2025 05:08 PM

a bjp mla s supporter said if anything happens to me

इंदौर बीजेपी में अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही। दो दिन पहले जहां खजराना में सीएम के दौरे से पहले इंदौर-5 के विधायक महेंद्र हार्डिया और कार्यकर्ताओं के बीच नोंकझोंक हुई थी, वहीं अब इंदौर-2 के विधायक रमेश मेंदोला पर उनके करीबी माने जाने वाले...

इंदौर: इंदौर बीजेपी में अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही। दो दिन पहले जहां खजराना में सीएम के दौरे से पहले इंदौर-5 के विधायक महेंद्र हार्डिया और कार्यकर्ताओं के बीच नोंकझोंक हुई थी, वहीं अब इंदौर-2 के विधायक रमेश मेंदोला पर उनके करीबी माने जाने वाले समर्थक जीतू चौधरी ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

बीजेपी नमामी नर्मदे विभाग इंदौर के जिला संयोजक जीतू चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि ‘मेरे साथ अगर कोई दुर्घटना होती है तो उसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ विधायक रमेश मेंदोला होंगे।’ उन्होंने आगे लिखा कि उन्हें न मौत का डर है और न ही जेल का भय, लेकिन वह किसी से डरकर चुप नहीं बैठेंगे।


गरबा महोत्सव को लेकर हुआ विवाद
बीजेपी सूत्रों के अनुसार मामला इंदौर-2 के कनकेश्वरी ग्राउंड में होने जा रहे गरबा महोत्सव से जुड़ा हुआ है। चौधरी का आरोप है कि निशुल्क गरबा कार्यक्रम में 100 से 1000 रुपए तक वसूले जा रहे हैं, जबकि इसे हर वर्ग के लिए खुला होना चाहिए। चौधरी ने इस वसूली के पीछे विधायक खेमे के लोगों को जिम्मेदार बताया है।


दादा दयालु पर वार और सुरक्षा को लेकर संशय
जीतू चौधरी, जो कभी विधायक रमेश मेंदोला के बेहद करीबी माने जाते थे, अब उन्हें सीधे कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में यह भी लिखा कि उनकी जान को खतरा है और उन्हें जेल भिजवाने की साजिश हो सकती है। यह पहला मौका नहीं है जब चौधरी ने मेंदोला पर हमला बोला हो। कुछ साल पहले भी उनका एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कहते सुने गए थे, ‘मुझे रमेश मेंदोला मत समझना।’ जीतू चौधरी की इस पोस्ट ने इंदौर की राजनीतिक हलचल और तेज कर दी है। अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि विधायक रमेश मेंदोला इस चुनौती और आरोपों पर क्या रुख अपनाते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!