इंदौर में बड़ा हादसा : ओवरटेक के चक्कर में खाई में गिरी बस, 3 की मौत, नशे में धुत था चालक

Edited By meena, Updated: 04 Nov, 2025 01:36 PM

a bus and a car fell into a ditch after a collision in indore killing 3 people

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू क्षेत्र में सोमवार देर रात भेरूघाट के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया...

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू क्षेत्र में सोमवार देर रात भेरूघाट के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस और एक कार की आमने-सामने टक्कर के बाद दोनों वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरे। इस दर्दनाक दुर्घटना में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों यात्री घायल बताए जा रहे हैं।

PunjabKesari

सूत्रों के अनुसार बस ओंकारेश्वर से इंदौर आ रही थी, जिसमें करीब 40 यात्री सवार थे। हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। बस के शीशे तोड़कर और वैकल्पिक रास्तों से करीब 30 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

PunjabKesari

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस चालक ने कथित तौर पर शराब पी रखी थी, जिसकी वजह से वाहन अनियंत्रित होकर कार से टकरा गया। वहीं एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है, और कुछ लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश जारी है। क्रेन की मदद से बस और कार को खाई से बाहर निकाला जा रहा है।

PunjabKesari
मृतकों की पहचान:

  • पद्मा बाई (45), तिलक नगर, इंदौर (शव महू सिविल अस्पताल)।
  • राहुल (25), देवरिया, यूपी (शव महू सिविल अस्पताल)।
  • अनिता (40), पति अशोक राव, न्यू गोरी नगर, इंदौर (शव एमवाय अस्पताल)।

घायल  कुल 13:

  • एमवाय अस्पताल में  इंदौर (9)
  • चिंतेश (47), न्यू गोरी नगर।
  • सरला (45), पति चिंतेश, न्यू गोरी नगर।
  • प्रियांशु (17), सूरत, गुजरात।
  • नवल किशोर (40), मैनपुरी, यूपी।
  • कबीर (13), पुणे, महाराष्ट्र।
  • नेहा (25), मैनपुरी, यूपी।
  • सरला (32), पति विजय, पुणे।
  • प्रतीक तिवारी (32), बीजलपुर।
  • अजहर (35), जूना रिसाला।

महू सिविल अस्पताल में 4 भर्ती:

  • सुमित (35), शनि सिंगनापुर, महाराष्ट्र।
  • सोनाली (31), पुणे।
  • विजय (29), पुणे।
  • रामकिशोर (45), खंडवा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!