MP में लव जिहाद कानून के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक विधानसभा में पास

Edited By meena, Updated: 01 Mar, 2021 05:00 PM

assembly session of madhya pradesh

लव जिहाद को रोकने के लिए धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक आज मध्य प्रदेश विधानसभा में प्रस्तुत किया गया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक विधानसभा में विचार के लिए रखा। खास बात यह कि एक समय कांग्रेस इस पर अप्रत्यक्ष रुप से सवाल खड़े...

भोपाल(इजहार हसन खान): लव जिहाद को रोकने के लिए धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक आज मध्य प्रदेश विधानसभा में प्रस्तुत किया गया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक विधानसभा में विचार के लिए रखा। खास बात यह कि एक समय कांग्रेस इस पर अप्रत्यक्ष रुप से सवाल खड़े कर रही थी लेकिन बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस ने भी इस पर अपनी सहमति जताई।

PunjabKesari

बता दें कि सरकार ने अध्यादेश के माध्यम से कानून को पहले ही लागू कर दिया है। अध्यादेश लागू करने के बाद से 11 फरवरी तक 23 प्रकरण दर्ज हुए हैं। इनमें सर्वाधिक भोपाल संभाग में सात, इंदौर संभाग में पांच, जबलपुर व रीवा संभाग में चार-चार और ग्वालियर संभाग में तीन मामले दर्ज हो चुके हैं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश का विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से लेकर 26  मार्च तक चलेगा। 33 दिवसीय इस सत्र में सदन की कुल 23 बैठकें होंगी। सत्र के दौरान कल यानी 2 मार्च को बजट पेश किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!