क्लास में छात्राओं को गंदी फिल्म दिखाकर बैड टच करता था टीचर, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 31 Oct, 2025 06:09 PM

bhind teacher arrested for harassing girl students in government school

मध्य प्रदेश के भिंड जिले से शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक शासकीय स्कूल के शिक्षक पर छात्राओं से छेड़खानी और अश्लील वीडियो दिखाने का गंभीर आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक, आठवीं कक्षा की छात्रा ने खुलासा किया कि शिक्षक...

भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक शासकीय स्कूल के शिक्षक पर छात्राओं से छेड़खानी और अश्लील वीडियो दिखाने का गंभीर आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक, आठवीं कक्षा की छात्रा ने खुलासा किया कि शिक्षक रामेंद्र सिंह कुशवाह पिछले छह माह से छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाकर शारीरिक छेड़छाड़ करता था।

PunjabKesari, Bhind News, Madhya Pradesh Crime, Government School Scandal, Teacher Molestation Case, POCSO Act, Student Harassment, School Crime, Bhind Teacher Arrest, MP Police Action, Education Department

जब छात्रा ने स्कूल जाना बंद किया, तो परिजनों को शक हुआ। पूछताछ में छात्रा ने रोते हुए बताया कि शिक्षक अश्लील हरकतें करता है और परीक्षा में पास कराने का लालच देकर उन्हें परेशान करता है। छात्राओं ने पहले भी स्कूल प्रबंधन से इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः छात्रा ने अपने परिवार के साथ देहात थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं, शिक्षा विभाग ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!