‘मुसलमानों को नौकरी से निकालो’ भाजपा विधायक पुत्र के बयान से सैकड़ों मुस्लिम कर्मचारी सड़क पर आए

Edited By meena, Updated: 24 Sep, 2025 08:35 PM

bjp mla s son s statement  fire muslims from jobs  sparks uproar

मध्य प्रदेश में लव जिहाद विवाद के बीच इंदौर में हजारों मुस्लिम कर्मचारियों की नौकरी दाव पर लग गई है...

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश में लव जिहाद विवाद के बीच इंदौर में हजारों मुस्लिम कर्मचारियों की नौकरी दाव पर लग गई है। ये सारे का सारा बवाल भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य गौड़ के एक बयान के बाद मचा। हालांकि इस फैसले का विरोध हिंदू-मुस्लिम दोनों ही समुदाय कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को शहर के शीतला बाजार में व्यापारी संगठन द्वारा मुस्लिम कारीगरों और कर्मचारियों को नौकरी से हटाने के फैसले के विरोध में सोमवार को हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के कर्मचारियों ने एकजुट होकर शांतिपूर्ण रैली निकाली। रैली शीतला बाजार से शुरू होकर राजवाड़ा तक पहुंची।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, हिंद रक्षक संगठन से जुड़े विधायक एकलव्य सिंह गौड़ के आह्वान के बाद शीतला बाजार व्यापारी एसोसिएशन ने हाल ही में तय किया है कि वे अपने प्रतिष्ठानों से मुस्लिम कर्मचारियों को हटाएंगे। व्यापारी संगठन का आरोप है कि मुस्लिम कर्मचारी लव जिहाद जैसी घटनाओं में शामिल हो सकते हैं। वहीं कर्मचारियों का आरोप है कि व्यापारी संगठन पर राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है।

PunjabKesari

इस फैसले के विरोध में रैली निकालने वाले कर्मचारियों ने कहा कि वे वर्षों से यहां काम कर रहे हैं और उनके बीच कभी भी इस तरह की समस्या नहीं हुई। रैली में शामिल कर्मचारियों का कहना था कि हिंदू और मुस्लिम कारीगर मिलकर काम कर रहे हैं और यह निर्णय सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा सकता है।

PunjabKesari

राजवाड़ा पर हाथों में पोस्टर लेकर कर्मचारियों ने सरकार से अपील की कि उनके रोजगार पर खतरा न डाला जाए। दुकानदार बलवंत सिंह ने मीडिया को बताया कि उनका मुस्लिम साथी के साथ साझेदारी में किराए की दुकान का कारोबार है, लेकिन अब उन्हें भी दुकान खाली करने के लिए कहा जा रहा है। मामले के बाद तनाव का माहौल निर्मित हो गया है। हालांकि प्रशासन ने आमजन से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!