शिवराज के मंत्री की कार में मिले करोड़ों के कैश! कमलनाथ बोले- पैसों से चुनाव जीतना चाहती है BJP

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 16 Apr, 2021 03:52 PM

damoh by election crores of cash found in shivraj s minister s car

दमोह विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल दमोह में उपचुनाव के एक दिन पहले शिवराज के मंत्री भूपेन्द्र सिंह की गाड़ी में करोड़ों रुपए मिलने की बात सामने आई है, वहीं बताया जा रहा है कि क्लब हाउस में भी कुछ पैसे मिले हैं, मौके पर मौजूद...

दमोह (इम्तियाज चिश्ती): दमोह विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल दमोह में उपचुनाव के एक दिन पहले शिवराज के मंत्री भूपेन्द्र सिंह की गाड़ी में करोड़ों रुपए मिलने की बात सामने आई है, वहीं बताया जा रहा है कि क्लब हाउस में भी कुछ पैसे मिले हैं, मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने अभी तक मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की है। तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सीधे तौर पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है, पुलिस वालों को अपनी ड्यूटी निभानी चाहिए।

आपको बता दें कि जैसे ही बात कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन को पता चली तो वे कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ जमकर हंगामा किया। इस बीच अजय टंडन ने कहा कि ये गाड़ी मध्यप्रदेश सरकार की है। पुलिस इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। इस बीच कांग्रेस उम्मीदवार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 

PunjabKesari, Damoh by-election, BJP, Shivraj Singh Chauhan, Shivraj Sarkar, Congress, Cash for voting

कमलनाथ बोले- पुलिस अपने दायित्व की प्रति गंभीर हो
वहीं मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पुलिस अपनी वर्दी एवं अपने दायित्वों के प्रति गंभीर हो। कमलनाथ ने कहा है कि लोकतंत्र की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बीजेपी पैसों के दम पर चुनाव जीतने की तैयारी कर रही है। बीजेपी धनबल के नाम पर चुनाव जीतना चाहती है जो बिल्कुल भी ठीक नहीं है।



सज्जन सिंह वर्मा ने साधा भाजपा पर निशाना... 
पूर्व कांग्रेस मंत्री सज्जन सिंह वर्मा बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि दमोह में जो सरकारी गाड़ी पकड़ी है वह मंत्री भूपेंद्र सिंह की है, और उसमें 1.5 करोड़ रुपया पकड़ाया है। पुलिसकर्मी गाड़ी के पास जाने नहीं दे रहे हैं। हमारे कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने ही गाड़ी पकड़ी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!